पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। क्षेत्र के ग्राम भूरी-भड़ाज में आगामी 14 जनवरी मकर सक्रांति पर उड़ान टीम एवं जन सेवा समिति द्वारा 9वां वार्षिकोत्सव एवं दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। टीम के संयोजक व पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिद्वारी लाल स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवा, उत्साह और खेलकूद का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

गुरुवार को ग्राम भैंसलाना में आयोजित समारोह में कार्यक्रम का पोस्टर विमोचित किया गया। इस अवसर पर समिति पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सामाजिक कार्यकर्ता धर्म सिंह भैंसलाना ने कहा कि उड़ान टीम-जन सेवा समिति वर्षों से सामाजिक जागरूकता, युवा विकास एवं सामुदायिक एकता के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।

भैंसलाना के सरपंच प्रतिनिधि करण सिंह व युवा नेता सुबेसिंह तंवर ने कहा कि दौड़ प्रतियोगिता से युवाओं में खेल भावना के साथ स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा। समिति पदाधिकारियों ने सभी ग्रामीणजनों से कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में बाबूसिंह, पारस सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुशील अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र मौर्य, तेजपाल शुक्ल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



