न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविधालय छात्रावास में प्रस्तावित पुलिस ओएसडी का कार्यालय खोले जाने को लेकर छात्रावास के छात्रों का विरोध सामने आया है। छात्रावास में पुलिस ओएसडी का कार्यालय ना खोलने की अपील करते हुए छात्रों ने ओएसडी शुभम चौधरी व महाविद्यालय प्रशासन को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा कोटपूतली- बहरोड़ को नया जिला घोषित करते हुए विभाग अनुसार ओएसडी की तैनाती की जा रही है। इसी क्रम में प्रशासनिक ओएसडी के पद पर आईएएस शुभम चौधरी को तैनात किया गया है, जिनका कार्यालय अस्थाई तौर पर नगर परिषद कार्यालय से संचालित किया जा रहा है। वहीं पुलिस ओएसडी के तौर पर आईपीएस रंजिता शर्मा की तैनाती की गई है जो वर्तमान में एएसपी कार्यालय से अपना कामकाज देख रही है। प्रशासन ने एलबीएस छात्रावास नं. 01 को पुलिस ओएसडी के अस्थाई कार्यालय के तौर पर चयनित किया है।
बताया जा रहा है कि छात्रावास के विधार्थियों को महाविधालय प्रशासन द्वारा छात्रावास भवन खाली किये जाने को लेकर भी कहा जा रहा है। जबकि विद्यार्थियों का कहना है कि वर्तमान में करीब 18 विधार्थी उक्त छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रहे है।
इसी को लेकर मंगलवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र गुर्जर, कमल सैनी व राजेश रावत के नेतृत्व में विधार्थियों ने प्रशासनिक ओएसडी शुभम चौधरी व कार्यवाहक प्राचार्य एस.के. सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संजय कुमार मीणा, जतिन गुर्जर, मोहित, सुभाष, लोकेश, सचिन, हिमांशु वर्मा आदि छात्रों ने बताया कि छात्रावास के कमरे पुलिस ओएसडी को दिए जाने की खबर से छात्रावास में रह रहे विधार्थी अवसाद की स्थिति में है। यहाँ के विधार्थी अन्यत्र कमरा लेकर रहने में सक्षम नहीं है। अगर छात्रावास भवन खाली करवाया गया तो विधार्थियों को मजबुरन घर वापस लौटना पड़ेगा जिससे उनकी पढ़ाई चौपट व भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।
ज्ञापन में छात्रावास भवन से ना निकाले जाने की मांग की गई है। वहीं इस सम्बंध में छात्र नेताओं का यह भी कहना था कि कस्बे में और भी जगह खाली पड़ी है, जहां कार्यालय खोला जा सकता है। इस दौरान रोहित लोमोड़, आरएलपी, महेश अधाना, सचिन शर्मा, देशराज सराधना, नरेश सैनी आदि भी मौजूद रहे।
अपने समाचार फोटो, वीडियो सहित हमें व्हाट्सएप करें- 9887243320
समाचार और भी हैं…👇
- भांकरी निवासी रवि कुमावत का मैक्स प्रो कबड्डी लीग में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
- कोटपूतली: अंडरपास की मांग ने पकड़ा जोर, आज श्री राम मंदिर में बैठक
- सीएम का नीमराना दौरा- सहायक उपनिरीक्षक स्व. सुरेन्द्र सिंह ओला को दी श्रद्धांजलि
- कोटपूतली : जिले के दौरे पर रहेंगे भजनलाल, नीमराना में उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक
- बानसूर : युवक को जबरन गाड़ी में पटका, मारपीट की और फिर लूट लिए 5 लाख