न्यूज़ चक्र कोटपूतली। मोरीजाला धर्मशाला में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई । जिसमें में कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की सफल रैली के लिए एक दूसरे को धन्यवाद देते हुए जेजेपी बूथ योद्धा की गई ।
विधानसभा प्रभारी अशोक शर्मा , मीडिया प्रभारी कुशल विदारिया , पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह , पश्चिम मंडल अध्यक्ष अनिल आर्य , उत्तर मंडल अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा , दक्षिण मंडल अध्यक्ष रतिराम यादव , किसान मोर्चा तहसील अध्यक्ष भूपेंद्र यादव को नियुक्त किया गया।
इस मौके पर महेंद्र कुमार वर्मा , रामकरण मीणा , मक्खन लाल यादव , आरिफ खान , अनिल कुमार यादव , जीतू आर्य , चंद्रशेखर बंसल , फूलचंद मान , धर्मेंद्र योगी , बनवारी , योगेश योगी , नरेश यादव , सुभाष , मुंशी आर्य , सुंदर यादव , राजेश अग्रवाल , लालचंद यादव , राकेश यादव उपस्थित रहे।
- सीएम का नीमराना दौरा- सहायक उपनिरीक्षक स्व. सुरेन्द्र सिंह ओला को दी श्रद्धांजलि
- कोटपूतली : जिले के दौरे पर रहेंगे भजनलाल, नीमराना में उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक
- बानसूर : युवक को जबरन गाड़ी में पटका, मारपीट की और फिर लूट लिए 5 लाख
- बानसूर : लूट की फिराक में थे बदमाश, पुलिस पकड़ने पहुंची तो कर दी फायरिंग
- एग्जाथोन 2024 का आयोजन: विद्यार्थियों को बताए एग्जाम की बेहतर तैयारी के टिप्स