
जनहित संघर्ष मोर्चा ने किया घेराव,
घेराव के बाद दिया सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन
न्यूज़ चक्र। सुजानगढ़ या सुजला क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय का घेराव जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा किया गया। करीब दो घंटे तक उपखंड कार्यालय पर धरना दिया गया और कार्यालय की बिल्डींग का गेट बंद किया गया।

उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल ने कहा कि हम लोगों ने राजस्थान सरकार के आग्रह पर 7 दिनों के बाद चक्काजाम खोला था। इसलिए राजस्थान सरकार जल्द से जल्द सुजानगढ़ को जिला घोषित करे, नहीं तो फिर से उग्र आन्दोलन हो सकता है।

वहीं रामनारायण रूलाणिया, पार्षद सिराज खान कायमखानी, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, किसान सभा के अध्यक्ष तेजपाल गोदारा, जगदेव बेड़ा सहित अनेक लोग मौजूद रहे, जिन्होंने एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और सुजानगढ़ को जिला बनाये जाने की मांग की।
- हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन गैंग पर बड़ी कार्रवाई, 17 गिरफ्तार—7 वाहन जब्तएमएलए स्टिकर लगी लावारिश स्कॉर्पियो भी मिली
- बोलेरो व अल्टो में भीषण भिड़ंत, अल्टो चालक की मौके पर दर्दनाक मौत
- 14 वर्षीय बालक कृष्ण कुम्हार 12 दिन से लापता, पुलिस के हाथ खाली
- नगर परिषद ने फिर चलाया पिला पंजा, मुख्य मार्गों से हटाया अतिक्रमण
- जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने को एसपी बिश्नोई ने दिए सख्त निर्देश



