न्यूज़ चक्र। कोटपूतली। निकटवर्ती पाटन थाना पुलिस ने पपला गैंग से जुड़े दो बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों बदमाश पपला गैंग को हथियारों की सप्लाई किया करते थे। सीकर के पाटन थाना पुलिस ने जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए स्पेशल टीम की सहायता से हरियाणा के मूसनोता व उसके दूसरे साथी को नानकवास पाटन से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपित महेश उर्फ किल्लर और अंकित से दो देशी कट्टा सहित 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपित महेश उर्फ किल्लर पूर्व में कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था।
इसके अलावा भरतपुर, अलवर, सीकर, झुन्झुन, जयपुर ग्रामीण, हरियाणा, दिल्ली व यूपी में भी हथियारों की सप्लाई करता था। आरोपित से पूछताछ जारी है,पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
देखें वीडियो…click & Play