नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs ENG 1st Test) में भारतीय स्पिनर्स ने अपना कमाल दिखाया। अश्विन-जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी के साथ साथ पूरी टीम को पीच पर सेट होने नहीं दिया। भारतीय स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ियों की हवा निकाल दी। हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन ही अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाडियों के साथ जो किया है, उसे देख दुनिया भी हैरान रह गई। दरअसल, अक्षर पटेल ने पहले टेस्ट के दूसरे सेशन में एक ऐसी गेंद फेंकी जो जादू से कम नहीं थी।
अक्षर पटेल का कमाल
स्पिनर अक्षर पटेल ने 33वें ओवर में ये जादुई गेंद फेंकी। भारतीय गेंदबाज के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो खड़े थे। बेयरस्टो क्रीज पर जम चुके थे, जो की टीम इंडिया के लिए काफी खतरा साबित हो रहा था। लेकिन अक्षर ने एक कमाल की गेंद फेंक अंग्रेजी बल्लेबाज को चारों खाने चित कर दिया। अक्षर पटेल ने ये गेंद क्रीज के काफी कोने से फेंकी थी। गेंद इस लेंग्थ और लाइन पर थी कि बेयरस्टो को उसे खेलना ही पड़ता। बेयरस्टो ने सही करने की कोशिश की लेकिन अक्षर की गेंद जैसे ही पिच पर पड़ी वो काफी टर्न हुई और बेयरस्टो स्टंप आउट हो गए। अक्षर पटेल द्वारा फेंकी गई गेंद को किसी भी लेफ्ट आर्म स्पिनर की ड्रीम बॉल मानी जाती है। भारतीय गेंदबाज की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
𝗧𝗵𝗮𝘁. 𝗪𝗮𝘀. 𝗔. 𝗕𝗲𝗮𝘂𝘁! ⚡️ ⚡️@akshar2026 with his first wicket of the match 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/liBwODtcrM
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
अक्षर पटेल की जादुई गेंद ने मचाई खलबली
अक्षर पटेल की जादुई गेंद ने बेयरस्टो को पवेलियन भेज दिया, जिससे इंग्लैंड के क्रिकेटर्स में खलबली मच गई। कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भी इस गेंद को देखकर इतने खौफजदा हो गए। उन्होंने यह तक कहा कि हैदराबाद टेस्ट सिर्फ दो दिन में खत्म हो जाएगा। हालांकि, मैच शुरू होने के बाद उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड की टीम 450 रन बना सकती है।
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply