News Chakra

Image Editor Output Image1065087931 1718098805107349069491211314969

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। शहर के सुरदासवाली दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चों सहित कालोनी वासी शामिल रहे। गाजे-बाजे व झांकियों सहित भव्य कलश यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा-स्थल तक पहुंची।

image editor output image1065087931 1718098805107349069491211314969

यात्रा के दौरान जगह- जगह शहरवासियों ने पुष्पवर्षा से यात्रा का स्वागत किया। कथावाचक संत राधाकृष्ण महाराज, वॄन्दावन वाले ने व्यास पूजा कर श्रीमद् भागवत कथा की महिमा व श्रीचरित्र की सुंदर व्याख्या की।

image editor output image 173089874 17180988429754483248437080351253

मंदिर महंत कपूर चंद ने बताया कि कथा समस्त भक्तगणों व कालोनी वासियों के सहयोग से आयोजित की जा रही है जो प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। व 18 जून को कथा पूर्णाहुति के बाद प्रसादी वितरण की जाएगी।

इस अवसर पर रामचंद्र सैनी, जीतू सैनी, महावीर, रामनिवास सांखला, रामौतार सैनी, राधेश्याम सैनी सहित अनेक धर्मप्रेमी मौजूद रहे।

1000005916991956361633967081
    Categories:
    NEWS CHAKRA

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *