न्यूज़ चक्र। नीमराना कस्बे के अंबेडकर में आज दोपहर को मेघवाल विकास समिति नीमराना एवं अंबेडकर युवा विकास समिति के तत्वाधान में 2018 के एससी-एसटी संविधान संशोधन मामले के आंदोलन में समाज के लिए शहादत देने वाले लोगों को नमन किया।

मेघवाल विकास समिति ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट अशोक पनवाल ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 2018 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति मामले में आदेश निकाला था कि एससी एसटी के लोगों के द्वारा मामला दर्ज करने के दौरान तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान हटाया गया था। जिसको लेकर देश भर में 2 अप्रैल 2018 को आंदोलन किया गया था जिसमें समाज के लिए 11 लोगों ने अपना बलिदान किया था।

समाज के लिए 11 लोगों ने बलिदान देकर समाज के लिए मिसाल कायम की थी जिसके कारण केंद्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट ने फैसला बदलना पड़ा। समाज के लिए बलिदान देने वाले लोगों की शहादत को नमन करते हुए आज बुधवार को अंबेडकर पार्क में मोमबत्ती जलाकर नमन किया गया।
इस अवसर पर मेघवाल विकास समिति ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट अशोक पनवाल, अंबेडकर युवा समिति अध्यक्ष एडवोकेट देवानंद मोरोडिया, राजस्थान मेघवाल परिषद कोटपूतली बहरोड जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र रेवाड़िया, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक निभोरिया, विजय चौहान, गजेंद्र सिंह, अशोक आर्य, रामनिवास सामरिया, एडवोकेट साधुराम, जय किशन पचेरवाल, मगन मेघवाल, सुरेश जलालपुरिया, विशंभर दयाल, कैलाश चंद सामरिया, दीपक निभोरिया, सरजीत सिंह सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।