नीमराना थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल को किया बरामद

Img 20250402 Wa0037407290724693586021

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज बुधवार को एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है, तथा चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है।

img 20250402 wa00369189254575328699253

नीमराना थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि थाने में 30 मार्च को सत्येंद्र कुमार(32) पुत्र श्यामसुंदर मेघवाल निवासी निभोर पुलिस थाना सदर बहरोड ने मामला दर्ज कराया कि वह 25 मार्च को शाम करीब 7 बजे अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस आर टेक मॉल के सामने खड़ी कर पास में कंपनी के कार्यालय में कार्य करने चला गया, वापस आया तो मोटरसाइकिल चोरी होना पाया गया।

img 20250402 wa0037407290724693586021

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं संदिग्ध लोगों से पूछताछ की कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित सिंह शेखावत ( उम्र 18 वर्ष 5 माह) पुत्र वीरेंद्र सिंह शेखावत निवासी बाढ की ढाणी थाना प्रागपुरा जिला कोटपूतली बहरोड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    Avatar photo

    Leave a Reply