
न्यूज़ चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंगलवार को डायकीन जापनिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैन्यूफैक्चरिंग एक्सीलेंस (DJIME) नीमराना में कोटपूतली-बहरोड़ के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र तक केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध पहुंचे और आमजन को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने

पड़ें।
राज्यपाल ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि शिक्षक विद्यार्थियों के किताबी ज्ञान के साथ-साथ बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए और 3 साल से अधिक उम्र के बच्चों का नामांकन करते हुए शिक्षा से जोड़ने को कहा। राज्यपाल ने मनरेगा के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेकर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाते हुए सर्वांगीण विकास हेतु संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए जनजाति वर्ग, घुमंतू व अर्ध-घुमंतू समुदायों को पात्रता अनुसार मय शौचालय आवास उपलब्ध कराने को कहा। राज्यपाल ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक घर तक नल द्वारा जल पहुंचाने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कृषि अधिकारी को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के लाभों के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए स्वयं किसानों द्वारा मृदा की जांच करवाने हेतु लैब में सैंपल भिजवाने के लिए जागरूक करने को कहा।

राज्यपाल ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा कर पात्रों तक लाभ पहुंचाने के लिए विशेष कार्य योजना के साथ कार्य करने को कहा।
राज्यपाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर पात्रों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, सीईओ जिला परिषद जयपुर प्रतिभा वर्मा, सीईओ जिला परिषद अलवर गौरव सालुंखे ,अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण समस्त जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
