
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। पाकिस्तान में हुए सफल सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पहलगाम हमले का बदला लिए जाने की खुशी में माजरी कलां में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा दोसौद मोड़ से शुरू होकर करीब एक किलोमीटर माजरी कलां बस स्टैंड तक निकाली गई।

तिरंगा यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने वीर जवानों को नमन करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। युवा उद्योगपति वीरेंद्र यादव शेरपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के जवानों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालों को माकूल जवाब मिलेगा।

वीरेंद्र यादव ने कहा ऑपरेशन सिंदूर ने हर देशवासी के दिल को गर्व से भर दिया है। यह तिरंगा यात्रा वीरता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।हम भारतीय सेना के जवानों को नमन करते हैं। इस मौके परयुवा उद्योगपति सुशील यादव अजय यादवपूर्व उपसरपंच यशवंत यादवनिक्कू यादव काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।