न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। पंचायत समिति सभागार में आज शुक्रवार को मुंडावर विधायक ललित यादव द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान विशेष कर बिजली पानी एवं क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर जन समस्याएं सामने आई।इस अवसर पर विधायक ने मौके पर मौजूद उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को तुरंत समाधान के लिए निर्देशित किया गया।

लगभग समस्याओं का निस्तारण किया गया और बाकी समस्या के समाधान केलिए अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्दी से जल्दी समाधान करने के लिए आश्वस्त किया। विधायक ललित यादव ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना मुख्य उद्देश्य है। जनता परेशान न हो। जनसुनवाई के दौरान बिजली पानी सड़क संबंधित अधिकतर जन समस्याएं सामने आई अधिकारियों की उपस्थिति में काफी समस्याओं का समाधान किया गया और कुछ समस्याओं का निदान करने को लेकर निर्देशित किया गया।
इस दौरान राजीविका के ब्लॉक नीमराना के कर्मचारी भारत भूषण कौशिक और अन्य कर्मचारियों द्वारा अधिकारी शशि बाला और उच्च अधिकारियों पर काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। इस दौरान विधायक ने मुख्य रूप से पानी की समस्याओं और बिजली की समस्याओं को मौके पर ही समाधान किया।

इस मौके पर नीमराना नगरपालिका के माजरी रोड मोहल्ले की महिलाओं द्वारा गंदे पानी के खुले नालों और पानी की लाइन लिकेज के बारे में अवगत कराये जाने पर विधायक ने अधिकारियों से तुरंत बात कर नई पाइप लाइन डालने और गंदे पानी के नालों को ढकने का आश्वाशन दिया।
नाघोडी ग्रामीणों द्वारा पिछले माह जनसुनवाई की समस्या का निस्तारण का धन्यवाद दिया और शाहजहांपुर स्थित 132 केवी की नीमराना आने वाली विद्युत लाइन मरम्मत की बात की गई।
चौबारा के ग्रामीणों द्वारा विद्युत लाइन वाटर सप्लाई मोटर को रीको लाइन से जोड़ने की समस्या पर विधायक ने उचित समाधान के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर बहरोड़ कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय यादव,मुंडावर पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी,जिला पार्षद भीमराज यादव, जिला पार्षद संदीप फौलादपुरिया,कार्यवाहक बीडीओ निर्मल ओमप्रकाश, कार्यवाहक तहसीलदार रामनिवास गोठवाल,विद्युत विभाग सहायक अभियंता गजेंद्र सिंह यादव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहायक अभियंता रामवीर, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता महेंद्र यादव, पशुपालन विभाग डॉ सतपाल सिंह, ए एस आई सतीश,उप चेयरमैन हरिसिंह सैनी व जसवंत यादव,सरपंच संघ।
प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर, ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौहान, घीलौट सरपंच परमानंद,गुगलकोटा सरपंच श्यामसुंदर यादव, जोनायचा खुर्द सरपंच अजीत सिंह, कुतीना सरपंच रविंदर चौहान ,एम पी एस संजय यादव, एम पी इस ऋषि यादव,यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनूप यादव,पी डब्लू डी रविन्द्र यादव, एडवोकेट वेदप्रकाश सैनी, विष्णु सोनी पूर्व सरपंच, रत्न सिंह पूर्व सरपंच,एडवोकेट अजय यादव, विनोद शर्मा,
अशोक मुद्गल,केशव प्रजापत, कर्मपाल चौहान, हरमेश जांगिड़, जगदीश जांगिड़, सचिन यादव, देवेंद्र यादव , अजय यादव , जगदीश जांगिड़, युवा नेता मनोज, सचिन यादव, संतोष देवी,बिरसिंह इटकान, गिर्राज सामरिया, ताराचंद नेताजी, बाबूलाल थानेदार एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
