न्यूज चक्र (रमेशचंद्र), नीमराना में 21 मई की रात को चली तेज आंधी ने पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र के ग्रीन हाउस को गंभीर क्षति पहुंचाई है। आंधी के कारण ग्रीन हाउस की प्लास्टिक शीटिंग उड़ गई और संरचना भी कई स्थानों से टूट-फूट गई।

संस्थान के निदेशक रणजीत यादव ने बताया कि ग्रीन हाउस में उगाई जा रही फसलें और उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और बीमा कंपनी को सूचना देकर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की गई है।

निदेशक ने बताया कि यह ग्रीन हाउस आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया था और किसानों को प्रशिक्षण हेतु उपयोग में लाया जाता था। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संस्थान को आर्थिक क्षति जरूर हुई है।
