img 20250720 wa01185267730861545002235

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना के पास  गंडाला गांव में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के धांधोडा जोहड़ में एक युवक का शव तैरता मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नीमराना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मोर्चरी में भिजवाया। मृतक की पहचान गांव के ही 24 वर्षीय गुलशन शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है।

img 20250720 wa01185267730861545002235


परिजनों के अनुसार, गुलशन 17 जुलाई को यह कहकर घर से निकला था कि वह हरिद्वार से कांवड़ लाने जा रहा है। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला था। परिवार उसकी तलाश में जुटा था, लेकिन रविवार को मिली इस खबर ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया।

screenshot 20250720 123217 gallery3401928809505733395


पुलिस के मुताबिक, शव पुराना होने के कारण पहचान करने में समय लगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। नीमराना थाना के एएसआई सतीश यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलु पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

screenshot 20250720 123129 gallery8486206961465003786


पुलिस अब यह जानने की कोशिश में है कि युवक की मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई और कारण है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed