माकूल व्यवस्था के बीच ‘खामियां’ बनी चर्चा का विषय
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। आज़ादी के अमृत महोत्सव की गूंज के बीच कोटपूतली में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज के खेल मैदान में बड़े हर्ष और गौरव के साथ आयोजित हुआ। तिरंगे की शान में लहराती रंग-बिरंगी पताकाएं, बच्चों के उत्साह से भरे चेहरे और देशभक्ति के नारों से गूंजता मैदान, हर किसी के मन में मातृभूमि के प्रति गहरा गर्व भर रहा था।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सजीव मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर उन्होंने शहीदों की वीरांगनाओं और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि उन बलिदानों को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने हमें यह आज़ादी दिलाई।

जिले की प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। एडीएम ओम प्रकाश सहारण ने राज्यपाल का संदेश वाचन किया। स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरीं।

स्वतंत्रता दिवस की भावना पूरे जिले में छाई रही। जिला न्यायालय में जिला जज शिवानी सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई, नगर परिषद में सभापति पुष्पा सैनी, उपखंड कार्यालय में एसडीएम बुजेश चौधरी और तहसील कार्यालय में तहसीलदार रामधन गुर्जर ने ध्वजारोहण किया।
सरकारी दफ्तरों से लेकर निजी संस्थानों तक, हर जगह तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रगान की गूंज और देशभक्ति के गीतों ने वातावरण को और अधिक पावन बना दिया। कोटपूतली ने आज न केवल स्वतंत्रता का पर्व मनाया, बल्कि एक बार फिर यह संकल्प लिया कि इस अमूल्य आज़ादी की रक्षा के लिए हर नागरिक सदैव तत्पर रहेगा।

इस अवसर पर विधायक कोटपूतली हंसराज पटेल, नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी, जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, अधीक्षक भू- वैज्ञानिक संजय गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, तहसीलदार रामधन गुर्जर एवं आयुक्त नगर परिषद धर्मपाल जाट सहित जिले के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित रहे।
लोकतंत्र प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से होगा मजबूत – दिया कुमारी

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरांगनाओं को नमन करते हुए कहा कि यह दिन शहीदों के सम्मान का परिचायक है, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 का लक्ष्य रखकर आत्मनिर्भर भारत सशक्त भारत की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को अंत्योदय के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है। आज दुनिया की नजरे भारत की ओर है, भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। ऑपरेशन सिंदूर हमारी पहचान और स्वाभिमान बना, राष्ट्र की अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण था कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए दुनिया के किसी भी कोने में जाने को तैयार है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा से जन-जन में देशभक्ति की भावना का संचार हुआ, विभाजन विभीषण स्मृति दिवस के माध्यम से बंटवारे की पीड़ा को सहन करने वालों को श्रद्धांजलि दी गई. केंद्र सरकार द्वारा महिला, युवा, श्रमिक, किसान, भूतपूर्व सैनिको, खिलाड़ियों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, दिव्यांगजनों का ध्यान रखते हुए कार्ययोजना बनाकर उसे धरातल पर लागू किया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर विकसित राजस्थान के लक्ष्य के साथ 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। राज्य सरकार ने जो कार्य किए हैं उसे प्रदेश की तस्वीर बदली है। राइजिंग राजस्थान से प्रदेश में निवेश बढ़े हैं और पर्यटन के क्षेत्र में भी कई एमओयू हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यमुना समझौता हुआ, ईआरसीपी को वित्तीय स्वीकृति मिली, राम जलसेतु लिंक परियोजना का समझौता भी हुआ। उन्होंने कहा कि एमएसएमई, ओडीओपी ,टूरिज्म पॉलिसी सहित 10 नई नीतियां लागू की गई। एसआईपी का गठन भी हुआ, पेपर लीक की रोकथाम हुई, युवाओं को रोजगार मिला, दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड जारी कर उन्हें स्कूटी, छात्रवृत्ति और कृत्रिम उपकरण मिले।

उन्होंने कहा कि 450 रुपए में पात्रों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया गया। लाडो प्रोत्साहन और लखपति दीदी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि आईफा 2025 जैसे बड़े आयोजन जयपुर में हुए।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि स्वतंत्रता हमें विरासत में मिली है लेकिन इसे मजबूत बनाना हमारा कर्तव्य है। हमारे हर निर्णय और प्रयास में राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए और यह हमारा कर्तव्य है कि हम सब भारत की एकता और अखंडता की रक्षा करें।
टुकड़ियों ने किया मार्च पास्ट

समारोह में परेड कमांडर एवं निरीक्षक पुलिस सीमा सीनसीनवार के नेतृत्व में मार्च पास्ट में प्लाटून कमांडर शिंभू दयाल मीणा ने राजस्थान पुलिस (द्वितीय) , प्लाटून कमांडर बाबूलाल मीणा ने 14वीं आरएसी बटालियन खनन विभाग (प्रथम), प्लाटून कमांडर पुखराज मीणा ने आरपीटीसी किशनगढ़ एवं प्लाटून कमांडर सुनील यादव ने 7वीं आरएसी भरतपुर, सीनियर अंडर ऑफिसर तनु ज्योतिषी ने एनसीसी एलबीएस कॉलेज, अंडर ऑफिसर नीतू यादव ने शिव सरस्वती अमार्ड विंग (तृतीय), जूनियर अंडर ऑफिसर गोविंद शर्मा शिव सरस्वती नेवल विंग एवं जूनियर अंडर ऑफिसर इशीका ने सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय परेड का नेतृत्व किया। राजस्थान पुलिस के बैण्ड की धुनवादन के साथ मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। रिटायर्ड पुलिस अधिकारी एवं राष्ट्रपति पुलिस अवॉर्ड से सम्मानित रोहिताश जाट ने परेड का निर्देशन किया।

समारोह में राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने किया जिसमें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए देश-प्रदेश की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों सहित गौरवान्वित क्षणों का जिक्र किया गया। मुख्य अतिथि महोदया ने शहीदों की वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। साथ ही तिरंगा शपथ दिलाई एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित 29 छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पी टी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुई आयोजित
समारोह में विद्यालय के छात्रों द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया एवं सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय (द्वितीय), नवोदय विद्यालय (द्वितीय) एवं आरपीएस विद्यालय (प्रथम) द्वारा देशभक्ति की थीम पर समूह नृत्य का आयोजन किया गया।

माकूल व्यवस्था के बीच ‘खामियां’ बनी चर्चा का विषय
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जिला प्रशासन ने माकूल व्यवस्था कर रखी थी। छात्र-छात्राओं जनप्रतिनिधियों व विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने के लिए स्थान तय कर रखे थे। लेकिन इसे आप प्रशासनिक नज़रंदाजी कहें या खामी कि प्रत्येक ब्लॉक में जिसे जहां जगह मिली वह वहां बैठा गया। यहां तक कि पूर्व विधायक रामचंद्र रावत मंच से नीचे आमजन के बीच नजर आए तो वहीं सांसद प्रतिनिधि व प्रधान प्रतिनिधि उप मुख्यमंत्री के साथ मंत्र साझा करते नजर आए।


झांकियां बनी चर्चा का विषय
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रतिवर्ष विभिन्न विभाग व स्कूली छात्र-छात्राएं देश भक्ति से ओत-प्रोत झांकियां प्रस्तुत करते हैं। लेकिन इस बार एक भी झांकी का प्रदर्शन ना होना चर्चा का विषय बना। यहां तक कि जिला स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की उपस्थिति के बावजूद केवल तीन ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे उपस्थित आमजन में नाराजगी दिखाई दी। हालांकि उपमुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान समारोह कार्यक्रम की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।