img 20250919 wa01342324698470415391644

  न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें परिक्षेत्र के राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भाग लिया। बैठक में पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव ने “अलवर खेल उत्सव 2.0” को लेकर संस्था प्रधानों से अपील की कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन करवाएं और उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

img 20250919 wa01342324698470415391644

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश यादव ने विद्यालयों में बिजली-पानी, भवन व खेल मैदान जैसी समस्याओं पर चर्चा कर समाधान की दिशा में योजना तैयार की। साथ ही उन्होंने विभागीय योजनाओं जैसे – यूनिफॉर्म हेतु डीबीटी, 9वीं कक्षा की छात्राओं को मिलने वाली निःशुल्क साइकिल, भवन सुरक्षा, ब्लॉक रैंकिंग हेतु शाला दर्पण पर दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने और आधार व जनआधार प्रमाणिकरण को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए।

img 20250919 wa01343972132088336025164

एबीपी फैलो अमन खंडेलवाल ने आशान्वित ब्लॉक के संकेतकों की समीक्षा की, वहीं एमआईएस दीपक सैनी ने यूडाईस प्रगति और जगदीश प्रसाद शर्मा ने स्वच्छ हरित विद्यालय पर विचार रखे। बैठक में 69वीं जिला एवं ब्लॉक स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने वाले पांच संस्था प्रधानों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले संस्था प्रधानों में अनिता यादव, दिनेशचंद मेहरा, भूपेंद्र यादव, स्वाति पारिक और जितेंद्र कुमार शामिल हैं।

img 20250919 wa01357063820770704570333

बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर विभागीय योजनाओं और विद्यालयों की समस्याओं पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *