
न्यूज़ चक्र/शाहपुरा। जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव के पास सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक बस विद्युत लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे बस में अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। हादसे में करीब एक दर्जन मजदूर झुलस गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को एम्बुलेंस से शाहपुरा उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर झुलसे मजदूरों को जयपुर रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुरा उपजिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. विनोद योगी ने तत्काल इमरजेंसी स्टाफ को अलर्ट किया और घायलों के उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। शाहपुरा नगरपरिषद के अग्निशमन केंद्र से तीनों दमकल गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं। नगरपरिषद आयुक्त शुभम गुप्ता ने बताया कि सभी दमकलकर्मियों को निर्देश दिए गए कि यदि बस में कोई भी व्यक्ति फंसा हो तो पानी की बौछारों के बीच सुरक्षित बाहर निकाला जाए।

दमकलकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए बस पर चढ़कर आग पर काबू पाया और झुलसे मजदूरों को एम्बुलेंस तक पहुंचाया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मनोहरपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू की।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बस में सवार मजदूर किसी फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। पुलिस प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई है तथा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।



