
न्यूज़ चक्र/बानसूर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय रेजांगला पवित्र माटी कलश यात्रा बुधवार को बानसूर पहुंची, जहां समाज के लोगों ने जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत कर यात्रा का जोरदार अभिनंदन किया। यात्रा के आगमन पर बानसूर कस्बे के मुख्य चौक-चौराहों और प्रमुख स्थलों पर अखिल भारतीय यादव महासभा, राजस्थान यादव महासभा एवं राजस्थान युवा यादव महासभा की ओर से पवित्र माटी कलश की पूजा-अर्चना की गई।

यात्रा के बानसूर पहुंचने से पहले यह ततारपुर, हमीरपुर, हाजीपुर और दांतली पहाड़ी सहित कई गांवों से होकर गुजरी, जहां समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धा और उत्साह के साथ स्वागत किया। यादव समाज के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी यात्रा में भाग लेकर एकता और गौरव का संदेश दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि “अहीर रेजिमेंट समाज का अधिकार है”, और यह यात्रा भारत माता के वीर सपूतों की वीरता की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि किसान खेतों में देश की सेवा करते हैं, वहीं उनके जवान सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने रेजांगला के शहीदों को नमन करते हुए पवित्र मिट्टी के महत्व पर प्रकाश डाला।
महेंद्र यादव ने बताया कि यह यात्रा अब तक करीब 75 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और देश के विभिन्न राज्यों से होती हुई बानसूर पहुंची है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया कि 18 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले विशाल प्रदर्शन में लाखों की संख्या में पहुंचकर अहीर रेजिमेंट की मांग को मजबूत करें। यात्रा का समापन वहीं किया जाएगा।



