
कोटपूतली-बहरोड़। जिले के फौलादपुर गांव के युवा तीरंदाज वासु यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव ने भारतीय तीरंदाजी टीम में चयनित होकर क्षेत्र, जिला और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। वासु अब एशिया कप आर्चरी स्टेज-3 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 8 से 15 दिसम्बर 2025 तक जेद्दा (सऊदी अरब) में आयोजित होगी।

वासु ने यह उपलब्धि भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, सोनीपत (हरियाणा) में 3 से 6 नवम्बर 2025 तक हुए कठिन चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन कर अर्जित की। फिलहाल वासु सेंट जेवियर स्कूल, बहरोड़ में कक्षा 11 के विद्यार्थी हैं और पढ़ाई के साथ-साथ तीरंदाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
वासु को प्रशिक्षण एलीट आर्चरी एकेडमी, नीमराना में कोच सोमेश शर्मा के मार्गदर्शन में प्राप्त हो रहा है। कोच सोमेश शर्मा ने कहा, “वासु की यह सफलता उनकी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का नतीजा है। उन्होंने यह साबित किया है कि समर्पण और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमें विश्वास है कि वे जेद्दा में भारत का नाम रोशन करेंगे।”

राजस्थान तीरंदाजी संघ, जिला तीरंदाजी संघ अलवर और एलीट आर्चरी एकेडमी, नीमराना के पदाधिकारियों ने वासु और उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी। संघ के जिला अध्यक्ष संजीव गौड़ ने कहा कि वासु की यह उपलब्धि न केवल कोटपूतली-बहरोड़ जिले बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है।
ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे वासु यादव की यह सफलता आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।



