पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। उपखंड क्षेत्र के प्रागपुरा कस्बा निवासी पुनित कुमावत पुत्र ओमप्रकाश कुमावत के भारतीय सेना में क्लर्क पद पर चयन होने से पूरे कस्बे व क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। पुनित की इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए ग्रामीणों ने भव्य स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

पुनित के चयन की सूचना मिलते ही कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों व परिजनों ने उन्हें माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर परिजनों ने कहा कि पुनित ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन से यह मुकाम हासिल किया है, जिससे पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
पुनित के दादा लालचंद कुम्हार एवं चाचा सुभाष चंद कुम्हार सहित परिवारजनों ने इस सफलता को ईश्वर का आशीर्वाद और गांव के संस्कारों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि पुनित की सफलता से क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी सेना में जाने की प्रेरणा मिलेगी।
ग्रामीणों ने पुनित के चयन को प्रागपुरा कस्बे के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि ऐसे होनहार युवा देशसेवा के माध्यम से समाज और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करते हैं।



