प्रागपुरा कस्बा स्थित PM श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में SDMC/SMC सदस्यों का दो दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का आयोजन 8 जनवरी से 9 जनवरी तक किया गया, जिसमें समिति सदस्यों को विद्यालय संचालन एवं बाल शिक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक जयप्रकाश वर्मा रहे, जिन्होंने SDMC/SMC की भूमिका, अधिकार, उद्देश्य, जिम्मेदारियों तथा विद्यालय विकास में भागीदारी को लेकर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। साथ ही बाल शिक्षा, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, समग्र शिक्षा तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की उपयोगिता पर भी चर्चा की।

प्रशिक्षण के दूसरे दिन समिति सदस्य श्रीमती पूनम देवी एवं लक्ष्मी कंवर द्वारा प्रशिक्षणार्थी से अनेक प्रश्न पूछे गए जिनका प्रशिक्षक द्वारा संतोषजनक समाधान किया गया। सदस्यों ने प्रशिक्षण को उपयोगी व व्यवहारिक बताया।

समापन कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार मामोडिया एवं SDMC सचिव मालाराम यादव की उपस्थिति रही। प्रशिक्षण में समिति के 6 सदस्य सम्मिलित हुए, जिनमें लक्ष्मी कंवर, पूनम देवी, सुमन यादव, तारा देवी जांगिड़, गिरधारी लाल शर्मा एवं सुरेश सैनी शामिल रहे।

समिति सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण विद्यालय विकास, निर्णय प्रक्रिया, समुदाय की भागीदारी एवं शिक्षा उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।



