कोटपूतली–बहरोड़ जिला पुलिस एवं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के संगठन सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन व बाल आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में करुणा सप्ताह के छठे दिन बाल मित्र ग्राम ठीकरीया, सुरजपुरा एवं बागावास अहिरान में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ठीकरीया में प्रिंसिपल केदार मल मीना, सूरजपुरा में प्रिंसिपल धर्मराज गुर्जर और बागावास अहिरान में लालचंद यादव ने की। कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी शेयर करने की भूल और संदिग्ध लिंक जैसे बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर स्कूली विद्यार्थियों व ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर बागावास अहिरान युवा मंडल सचिव एवं पुलिस सखी मोनू शेखावत ने कहा कि “साइबर अपराध से डरने की नहीं, समझदारी से निपटने की जरूरत है, जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।” बाल आश्रम प्रबंधक आदेश कुमार ने कहा कि “बच्चों को डिजिटल सुरक्षा के साथ-साथ राजकोप सिटिजन एप जैसे माध्यमों की जानकारी होना आज बेहद आवश्यक है, जिससे वे किसी भी घटना या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी समय रहते दर्ज कर सकें।”
कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल उमा तिवारी, सुखलाल यादव, पूरण मल सैनी, सीताराम सुरैला, प्रेम प्रकाश उदय, सोनमन लता, राजेंद्र प्रसाद यादव, बाबूलाल मीना सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं बाल आश्रम कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई। साथ ही बाल सरपंच अयान खान, बाल शिक्षा मंत्री मनीषा यादव व बाल सुरक्षा मंत्री कृतिका ने भी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया।



