कोटपूतली-बहरोड़ जिले के थाना हरसौरा पुलिस ने देवसन व बाबरिया स्टैण्ड पर 7 दुकानों के शटर तोड़कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर करवाई का खुलासा किया है। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और 50 से अधिक मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल खंगालकर आरोपियों को चिन्हित किया।

महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज एच.जी. राघवेंद्र सुहास, IPS व जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़ देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, IPS ने बताया कि चोरी की वारदातों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत समस्त थानाध्यक्षों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 20 जनवरी 2026 को एएसपी कोटपूतली नाजिम अली खान, RPS के सुपरविजन व बानसूर वृत्ताधिकारी सुश्री मेघा गोयल, RPS के निर्देशन में थाना प्रभारी जनमेजाराम, पु.नि. के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
1 जनवरी 2026 को परिवादी सीताराम (38) पुत्र रामचन्द्र गुर्जर निवासी देवसन ने रिपोर्ट दी कि 31 दिसम्बर 2025 की रात अज्ञात आरोपी देवसन व बाबरिया स्टैण्ड पर किराना, कपड़ा, ईमित्र, मिष्ठान एवं गैस एजेंसी सहित कुल 7 दुकानों के शटर तोड़कर चोरी कर ले गए।
वारदात में विभिन्न दुकानों से लगभग ₹40,000 नगद, कपड़े व जूते-चप्पल लगभग ₹10,000, गैस एजेंसी से 3 सिलेंडर व 10 गैस चूल्हे, नगद ₹1,500, ईमित्र दुकान से लैपटॉप, प्रिंटर, इन्वर्टर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लगभग ₹70,000, नगद ₹15,000, मिष्ठान दुकान से 2 सिलेंडर, ₹7,060 नगद व 2 कोल्ड डिंक, चोरी हुई। इस आधार पर प्रकरण संख्या 01/26 दर्ज किया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल व एमओबी टीम के साथ मौका निरीक्षण किया गया। नकबजनी के खुलासे हेतु वृत्त स्तर पर विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने घटना स्थल से बीटीएस सैल आईडी लेकर मोबाइल नंबरों की सीडीआर व कॉल डिटेल का विश्लेषण किया। 100+ सीसीटीवी कैमरे खंगाले। संदिग्ध मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्तियों को सिलेंडर व कट्टों सहित जाते देखा गया, जिसके आधार पर मोटरसाइकिल व व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। सीसीटीवी में संदिग्ध वाहन मुगलपुर, गुंता, रामनगर, बुटेरी टोल, बबेडी, गोकलपुर, बहरोड़, दहमी व दुघेड़ा में ट्रैक किया गया। हरसौरा व नीमराना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 15 जनवरी 2026 को आरोपियों को डिटेन किया गया। नीमराना थाना द्वारा विधिवत गिरफ्तार करने के पश्चात 20 जनवरी 2026 को प्रोडक्शन वारंट पर हरसौरा थाना द्वारा मुकदमा हाजा में गिरफ्तार कर माल बरामदगी की।
विजयपाल पुत्र ओमप्रकाश बावरिया निवासी गण्डाला, कपिल पुत्र जयसिंह बावरिया निवासी गण्डाला, राजेश पुत्र हरिराम बावरिया निवासी फतेहपुरा तीनों आरोपित थाना नीमराना को गिरफ्तार कर लिया गया है।



