
न्यूज़ चक्र। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र में सामने आई यह घटना केवल एक खबर नहीं, बल्कि दो परिवारों के सपनों के अचानक टूट जाने की कहानी बन गई। जिस समय एक घर में शादी की तैयारियों की गूंज होनी थी, उसी समय वहां मातम की खामोशी पसर गई।

नेशनल हाईवे-48 पर स्थित गणगौर मिडवे होटल के एक कमरे में युवक और युवती के शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों शव फंदे से लटके हुए पाए गए। युवती की शादी अगले माह तय थी, जिसको लेकर परिवार में उत्साह और तैयारियां चल रही थीं।
पुलिस ने मृतकों की पहचान इंद्र मीणा (20) और मंजू धानका (19) के रूप में की है। दोनों नारायणपुर क्षेत्र के अजबपुरा गांव के निवासी बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए और परिजनों को सूचित किया गया।
होटल में जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ को संदेह हुआ। गेट के नीचे से झांककर देखा गया तो अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए बहरोड़ के सरकारी अस्पताल भिजवाया।

मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि इंद्र अलवर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिवार को उम्मीद थी कि मेहनत रंग लाएगी और घर में जल्द खुशखबरी आएगी। वहीं मंजू की शादी 19 फरवरी को प्रस्तावित थी। घर में रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो चुका था, खरीदारी की बातें चल रही थीं, लेकिन किसे पता था कि यह खुशियां इतनी जल्दी मातम में बदल जाएंगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। फिलहाल हर पहलू से जांच की जा रही है।
यह घटना कई सवाल छोड़ जाती है। दो युवा जिंदगियां, अधूरे सपने और ऐसे फैसले या हालात, जिनका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। गांव और इलाके में शोक का माहौल है, वहीं दोनों परिवार गहरे सदमे में हैं।



