कोटपूतली-बहरोड़ जिला एवं पावटा उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत करने और आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने को लेकर प्रागपुरा पुलिस थाना इन दिनों सुर्खियों में है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर थाने की सक्रियता, संवेदनशीलता और त्वरित व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में चर्चा देखने को मिल रही है।

प्रागपुरा थाने द्वारा महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता, यातायात अनुशासन और गांवों में रात्रिकालीन गश्त को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही छोटी-छोटी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर पुलिस एवं नागरिकों के बीच संवाद बढ़ाने की पहल की जा रही है।

थाना प्रभारी भजनाराम ने कहा की गणतंत्र दिवस हमें संविधानिक जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। पुलिस केवल कानून लागू करने वाली एजेंसी नहीं, बल्कि जनविश्वास की संरक्षक संस्था है। हमारा लक्ष्य है कि आमजन बिना भय शिकायत दर्ज करा सके, न्याय पा सके और पुलिस को अपना समझे।
उन्होंने आगे कहा कि साइबर अपराध बढ़ रहे हैं, इसलिए युवाओं, बच्चों और व्यापारियों को जागरूक करना समय की मांग है। वहीं महिला सुरक्षा के लिए थाने में शीघ्र सुनवाई और संवेदनशीलता हमारी प्राथमिकता है।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी माना कि प्रागपुरा थाना टीम की पहलकदमियों से गांवों में विवाद, झगड़े व शिकायतों का सामंजस्य से समाधान हो रहा है। इससे पुलिस-जन सहयोग का नया मॉडल उभरता दिख रहा है।
गणतंत्र दिवस से पूर्व सुरक्षा दृष्टि से मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थानों व संवेदनशील बिंदुओं पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है।



