
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली-बहरोड़। जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़ के निर्देशन में पुलिस थाना शाहजहांपुर एवं जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार थाना शाहजहांपुर व जिला स्पेशल टीम द्वारा आरोपी रवि सोनी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए, जिसके बाद चोरी और नकबजनी की घटनाओं का खुलासा हुआ। नकबजनी वारदात में शामिल आरोपी रवि सोनी और सोनू उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी रवि सोनी के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी, मारपीट एवं अवैध हथियार रखने के कुल 11 प्रकरण विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं। वहीं, सोनू उर्फ बाबा के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या एवं हत्या का प्रयास, रंगदारी, मारपीट, चोरी, नकबजनी और अवैध हथियार रखने के 15 प्रकरण अलग-अलग राज्यों में दर्ज पाए गए हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी अंतरराज्यीय चोरी, नकबजनी और लूट गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं तथा लंबे समय से विभिन्न राज्यों में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।



