Home Rajasthan News Neemrana फौलादपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में असामाजिक तत्वों की तोड़फोड़, पानी की टंकी...

फौलादपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में असामाजिक तत्वों की तोड़फोड़, पानी की टंकी और शौचालय की टूटियां तोड़ी

0
img 20250512 wa00713265060622408928686

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना।फौलादपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तोड़फोड़ शुक्रवार, 9 मई की रात को असामाजिक तत्वों ने स्कूल में घुसकर पानी की फिटिंग, पानी की टंकी और शौचालय की वॉश पेंशन तोड़ दीं।

स्कूल प्रबंधन की कार्रवाई में स्कूल प्रबंधन ने शाहजहांपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।   इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक असामाजिक तत्वों का पता नहीं चल पाया है।

सोमवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करना चाहिए। मौजूद लोग,प्रिंसिपल आशा झिरीवाल,पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकर लाल यादव,पूर्व शिक्षक भावानी सहाय चौधरी,रामावतार यादव,सुभाष फौजी,विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version