
न्यूज़ चक्र, बर्ड़ोद। जिले के बर्ड़ोद कस्बे में प्रभा स्कूल के संचालक एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। कस्बे के अलवर-बहरोड़ मुख्य राजमार्ग स्थित बीएसएनएल टावर के पास संचालित प्रभा स्कूल के संचालक के खिलाफ एक युवक ने गंभीर आरोप लगाते हुए सदर थाना बहरोड़ में मामला दर्ज कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बर्डोद निवासी अंशुल वर्मा पुत्र सुदर्शन वर्मा ने शिकायत दी है कि प्रभा स्कूल संचालक सतीश मीणा ने उसे नौकरी का झांसा देकर स्कूल बुलाया और बेरहमी से मारपीट की। अंशुल का आरोप है कि सतीश मीणा उनके घर आया और कंप्यूटर टीचर की नौकरी देने का झांसा देकर स्कूल बुलाया। स्कूल में बुलाकर मारपीट की गई और एक खाली कागज पर जबरन हस्ताक्षर भी करवा लिए गए। इतना ही नहीं, स्कूल में कार्य न करने की स्थिति में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई।
सदर थाना प्रभारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
पहले भी विवादों में रहा है स्कूल संचालक
गौरतलब है कि प्रभा स्कूल संचालक सतीश मीणा पहले भी विवादों में रह चुके हैं। हाल ही में एक शिक्षिका को बहला-फुसलाकर भगाने और एक स्थानीय पत्रकार को धमकाने के आरोपों में भी उनके खिलाफ शिकायतें की गई थीं।
पुलिस की जांच अब इन आरोपों की सच्चाई सामने लाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी। मामले से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




