Home Rajasthan News Kotputli गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले छावनी में तब्दील कोटपूतली, ‘गण’ व...

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले छावनी में तब्दील कोटपूतली, ‘गण’ व ‘तंत्र’ में तनातनी !

0

गणतंत्र दिवस से 1 दिन पहले कोटपूतली छावनी में तब्दील हो गया। आज सुबह 4 बजे से ‘गण’ व ‘तंत्र’ में तनातनी का माहौल है। पूरा मामला कोटपूतली मास्टर प्लान लागू कराने की कवायद से जुड़ा है। पढ़िए समाचार विस्तार से….

screenshot 20230125 162913 whatsapp633987328154704013
आजाद चौक पर जमा व्यापारी व भारी पुलिस जाब्ता

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर में मास्टर प्लान सड़क विस्तारीकरण के दौरान सोमवार को आजाद चौक में की गई कार्रवाई के बाद से पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है। जहां प्रशासन ने कोटपूतली अग्रसेन चौराहे से लेकर आजाद चौक तक के पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है, वहीं व्यापारी प्रशासन की कार्रवाई को दमनात्मक व तानाशाही बता रहे हैं।

सोमवार सुबह आजाद चौक में कार्रवाई के बाद से व्यापारी नगर परिषद पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे थे और मंगलवार शाम तक पीड़ित व्यापारी परिवार अपने तोड़े गए प्रतिष्ठान की जगह पर ही टेंट लगाकर धरने पर बैठ गया था। लेकिन देर शाम नगर परिषद दस्ता तोड़े गए प्रतिष्ठान की जगह पर विद्युत पोल लगाने पहुंचा तो व्यापारी व नगर परिषद प्रशासन के बीच तनातनी का माहौल हो गया और सुबह 4 बजे प्रशासन ने भारी लवाजमे के साथ धरने पर बैठे पीड़ित व्यापारी परिवार को जबरन उठा दिया और साथ ही गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार देर शाम आजाद चौक पर टेंट लगाकर धरने पर बैठे पीड़ित व्यापारी व पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना व भाजपा नेता मुकेश गोयल

आपको बता दें कि इस पूरी कार्रवाई के बाद व्यापारी व लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी बीच आक्रोशित व्यापारियों ने सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर कोटपूतली एडीएम रविंद्र शर्मा को नगर परिषद की कार्यवाही के विरोध में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है। व्यापार मंडल के बैनर तले सोंपे गए ज्ञापन में पीड़ित व्यापारियों का पुनर्वास व मुआवजे की मांग की गई है।

आज सुबह 5 बजे पीड़ित व्यापारी परिवार को जबरन धरने से उठाने के बाद मौजूद लोग, जनप्रतिनिधि व व्यापारी

देर शाम तक मौके पर पुलिस प्रशासन के करीब 400 जवान व कोटपूतली एडीएम, एसडीएम तहसीलदार व डिवाईएसपी सहित प्रशासन का भारी लवाजमा मौजूद था, साथ ही व्यापारी जमकर प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी में लगे हुए थे।

प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ व्यापारियों व लोगों ने की जमकर नारेबाजी

Exit mobile version