Akshay Kumar Cricket Team | अक्षय कुमार ने खरीदी क्रिकेट टीम, खिलाड़ी कुमार ने बताया 'गर्व का पल'

Akshay Kumar Cricket Team | अक्षय कुमार ने खरीदी क्रिकेट टीम, खिलाड़ी कुमार ने बताया ‘गर्व का पल’

Read Time:2 Minute, 28 Second

Loading

मुंबई: शाहरुख खान, जूही चावला और प्रीति जिंटा के बाद अब अक्षय कुमार भी क्रिकेट टीम के ऑनर बन गए हैं। उन्होंने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) की टीम खरीदी है। अक्षय कुमार की ये टीम पहला टेनर बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी, जो कि स्टेडियम के अंदर 2 मार्च से 9 मार्च, 2024 तक खेला जाएगा।

इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने अनाउंसमेंट की है कि, ‘वह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) वाली टीम के ओनर बन गए हैं।’ उन्होंने कैप्शन किया, ”सिनेमा से स्टेडियम तक! मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) की टीम के ओनर के रूप में आ रहा हूं।’

जुडो और मार्शल आर्ट के शौकीन रहे अक्षय कुमार का खेलों से भी काफी लगाव रखते हैं। अक्षय कुमार ने अपने नए वेंचर के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मैं ISPL और श्रीनगर टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में गेम-चेंजर साबित होने का वादा करता है और मैं इस यूनिक स्पोर्ट में सबसे आगे रहने के लिए उत्सुक हूं।’



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

IND vs SA 2nd T20 | साउथ अफ्रीका से आठ सालों में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी भारतीय टीम, ऐसा है रिकॉर... Previous post IND vs SA 2nd T20 | साउथ अफ्रीका से आठ सालों में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी भारतीय टीम, ऐसा है रिकॉर…
Bye Bye 2023 | इस साल 'इन' क्रिकेटर्स को मिली अपनी 'ड्रीम गर्ल', किसी ने हीरोइन तो किसी ने खिलाड़ी के... Next post Bye Bye 2023 | इस साल ‘इन’ क्रिकेटर्स को मिली अपनी ‘ड्रीम गर्ल’, किसी ने हीरोइन तो किसी ने खिलाड़ी के…