Home Rajasthan News Behror अलवर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक एसीबी ट्रैप, पढ़िए पूरा मामला

अलवर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक एसीबी ट्रैप, पढ़िए पूरा मामला

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जयपुर एसीबी ने वर्ष 2021 में दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए अलवर में आज एक आरपीएस अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि अलवर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक सपात खान रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

एसीबी एएसपी संजीव नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पुलिस उपाधीक्षक सपात खान ने एक परिवादी से किसी मामले में नामजद आरोपियों के नाम हटाने की एवज में ड्राइवर असलम के मार्फत 3 लाख रूपए की मांग की थी, जिसमें सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर अलवर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक व उनके ड्राइवर को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

IMG 20210106 WA0007

डीजी बीएल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर एसीबी एएसपी संजीव नैन व डीएसपी चित्रगुप्त महावर ने अपनी टीम के साथ यह कार्यवाही की। एएसपी संजीव नैन ने बताया कि परिवादी ने अरावली थाना विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास को भी आरोपी बनाया है जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

Exit mobile version