बन्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र नीमराना में बुधवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, कोटपूतली-बहरोड़ के सहयोग से पौधारोपण एवं प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली पर आधारित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय चेतना को जागृत कर समाज को हरित और सतत जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार सेहरा के निर्देशन में उदित सोनी एवं राहुल कुमार ने केंद्र निदेशक रंजीत कुमार यादव के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए इसके विकल्प अपनाने की प्रेरणा दी।

उन्होंने बताया कि दैनिक जीवन की छोटी-छोटी आदतें, जैसे कपड़े या जूट के थैले का उपयोग, स्टील टिफिन और बोतल का प्रयोग, प्लास्टिक कटलरी से परहेज तथा मौके पर भोजन करना – पर्यावरण संरक्षण में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्टील के चम्मच, कांटे, बर्तन और अन्य इको-फ्रेंडली विकल्पों को अपनाने की अपील की।

इस अवसर पर आरसेटी अलवर के वरिष्ठ संकाय सदस्य जयप्रकाश सिंघल, कंप्यूटर प्रशिक्षक अमन सिंह, कृषि विशेषज्ञ हरिकिशन प्रभात, दीपक शर्मा सहित केंद्र के सभी प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और प्लास्टिक से मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद और प्रेरणादायक बातें साझा की गईं।