img 20250716 wa00422551692612821972318

बन्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र नीमराना में बुधवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, कोटपूतली-बहरोड़ के सहयोग से पौधारोपण एवं प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली पर आधारित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय चेतना को जागृत कर समाज को हरित और सतत जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।

img 20250716 wa00422551692612821972318

कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार सेहरा के निर्देशन में उदित सोनी एवं राहुल कुमार ने केंद्र निदेशक रंजीत कुमार यादव के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए इसके विकल्प अपनाने की प्रेरणा दी।

img 20250716 wa0043205241386261848209

उन्होंने बताया कि दैनिक जीवन की छोटी-छोटी आदतें, जैसे कपड़े या जूट के थैले का उपयोग, स्टील टिफिन और बोतल का प्रयोग, प्लास्टिक कटलरी से परहेज तथा मौके पर भोजन करना – पर्यावरण संरक्षण में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्टील के चम्मच, कांटे, बर्तन और अन्य इको-फ्रेंडली विकल्पों को अपनाने की अपील की।

img 20250716 wa00447419318652802883884


इस अवसर पर आरसेटी अलवर के वरिष्ठ संकाय सदस्य जयप्रकाश सिंघल, कंप्यूटर प्रशिक्षक अमन सिंह, कृषि विशेषज्ञ हरिकिशन प्रभात, दीपक शर्मा सहित केंद्र के सभी प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और प्लास्टिक से मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद और प्रेरणादायक बातें साझा की गईं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *