Home Rajasthan News Neemrana ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम

0


न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)नीमराना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के अंतर्गत ‘महिला सशक्तिकरण पखवाड़ा’ के तहत एक रोडवाल पंचायत में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया था।

img 20250704 wa01524163938936381159720


कार्यक्रम में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम पर केंद्रित भाषण प्रतियोगिता, गीत, नृत्य, पोस्टर और स्लोगन जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज को बेटियों के महत्व का संदेश दिया गया।कार्यक्रम के दौरान 3 छोटी बालिकाओं के नाम केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। यह आयोजन न केवल बालिकाओं को मंच देने का कार्य करता है, बल्कि समाज में लैंगिक समानता और जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल है।


कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी महेंद्र यादव, तहसीलदार रामनिवास गोठवाल, महिला अधिकारिता सुपरवाइजर मुनेश कुमारी, रोडवाल सरपंच रामरती यादव, दीपा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। यह आयोजन समाज में लैंगिक समानता और जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के माध्यम से समाज को बेटियों के महत्व का संदेश दिया गया और बालिकाओं को मंच देने का कार्य किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version