
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। पंचायत समिति के सामने स्थित प्राचीन बाबा गरीब नाथ आश्रम पर शनिवार को विशाल मेला एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर मत्था टेक कर खुशहाली की कामना की।

मेले में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंचकर बाबा के दर पर हाजिरी लगाकर परिवार एवं क्षेत्र के खुशहाली के लिए कामना की। बाबा गरीब नाथ आश्रम के महंत 108 इकसार नाथ महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति 10 मई को बाबा गरीब नाथ महाराज का विशाल मेला एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है।

9 मई की रात्रि को गायक कलाकारों के द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ कर भंडारे का शुभारंभ किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। मेले के दौरान आसपास के ग्रामीणों के द्वारा ठंडा पेयजल की प्याऊ लगाई गई। बाबा गरीब नाथ मेला कमेटी के सदस्यों के द्वारा दिन भर अपनी सेवा दे रहे।

मेले में बाबा गरीब नाथ मेला कमेटी अध्यक्ष नोतराम गुरु जी, एडवोकेट प्राण सूख सैनी, हरकेश हवलदार,एडवोकेट देवेंद्र दोसोदीया, रोडवाल,सतीश निभोरिया,सुरेश जलालपुरिया,सुरेश चंद्र रेवाड़िया,राजस्थान मेघवाल परिषद जिला अध्यक्ष रामनिवास सामरिया,मातादिन गुरुजी,लक्ष्मण प्रसाद पूर्व शिक्षा उपनिदेशक,कैलाश चंद,अशोक फॉरेस्टर,मांगेराम,महेंद्र निभोरिया,किशन लाल योगी, राशन डीलर,अशोक मोरोडिया,
सुभाष चंद,प्रभु दयाल मास्टर,महावीर प्रसाद चर्खिया,जितेंद्र सामरिया,काफी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
