Home Rajasthan News Neemrana हुलवाना खुर्द में बाबा नीमडीवाला का भव्य भंडारा व रागनी कार्यक्रम आयोजित

हुलवाना खुर्द में बाबा नीमडीवाला का भव्य भंडारा व रागनी कार्यक्रम आयोजित

0

शाहजहांपुर के निकटवर्ती हुलमाना खुर्द गांव में सोमवार को बाबा नीमडीवाला महाराज के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुंडावर विधायक ललित यादव और भाजपा नेता इंद्र यादव समाजसेवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

20250512 1618243931350044546668807

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित यादव ने कहा कि धार्मिक कार्य समाज को आपस में जोड़ने का एक महत्वपूर्ण साधन है, और ऐसे कार्यक्रम लगातार होने चाहिए।भाजपा नेता इंद्र यादव ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं पर रोक लगाने और युवाओं को शिक्षा की ओर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से बाहर निकलने से सफलता जरूर मिलती है। कार्यक्रम में किन्नर गुरु मधु शर्मा नीमराना,भाजपा नेता हरीश यादव हरी नगर,हुलमाना कलां सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट नरेंद्र धनवाल,रामकिशन थानेदार, होशियार कैप्टन, विशंभर दयाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन राजा पंडित द्वारा किया गया, और संजय पटेल, कंचन यादव, भारती चौधरी और अन्य कलाकारों ने बाबा की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर आसपास के गांवों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version