Home Rajasthan News Neemrana ढाणी बड़गुर्जर वाली नीमराणा में बाबा का भंडारा एवं रागनी कंपटीशन आयोजित

ढाणी बड़गुर्जर वाली नीमराणा में बाबा का भंडारा एवं रागनी कंपटीशन आयोजित

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना नगर पालिका क्षेत्र के ढाणी बड़गुर्जर वाली दौलतसिंहपुरा में आज बुधवार को शिव भोले बाबा का दूसरा विशाल भंडारा एवं रागनी कंपटीशन आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों के द्वारा शिव भोले बाबा के मंदिर में हवन यज्ञ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान शिव भोले बाबा का प्रसाद श्रद्धालुओ ने पंगत में बैठकर लिया।

img 20250521 wa01221442981258717728298

कार्यक्रम के दौरान अतिथि किन्नर गुरु मधु शर्मा की टीम मौजूद रही ।कार्यक्रम के दौरान शिव भोले बाबा की महिमा का संजय पटेल एंड पार्टी के द्वारा गुणगान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कंचन यादव, व प्रज्ञा हुड्डा ने शिव भोले बाबा की महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया।

किन्नर खुशी शर्मा, मनीषा मरजानी के द्वारा जमकर डांस की प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन राम अवतार गुरुजी के द्वारा किया गया।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/05/20250521_141046.mp4

इस अवसर पर रनसिंह, पूर्ण चंद हवलदार, सिंह राज, महेश व्याख्याता, सुभाष डॉक्टर ,अशोक, भीम सिंह, सुनील ,धर्मचंद ,वीरेंद्र ,नरेश, सुजान मंत्री, जितेंद्र, प्रवीण मैनेजर, रमेश हवलदार, कमल, दयानंद, सोनू, सुरेश, दीपचंद, राम सिंह मास्टर, आदि काफी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीण मौजूद रहे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version