
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। हाईवे N.H.48 जयपुर रोड पर स्थित श्री श्याम मंदिर में शुक्ल पक्ष मोहिनी एकादशी के अवसर पर गुरुवार को भंडारे का आयोजन हुआ।भंडारे का शुभारंभ हवन यज्ञ के पश्चात किया गया । श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष कमल यादव ने बताया कि गुरुवार को एकादशी के अवसर पर श्याम बाबा के मंदिर में हवन पूजा का कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

जिसमें आसपास के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। गुरुवार रात्रि को श्याम बाबा का विशाल जागरण का आयोजन हुआ। इस अवसरपर श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल यादव ,सचिव शंकर सोनी, कोषाध्यक्ष हवासिंह यादव लाइनमैन,उप कोषाध्यक्ष रविंद्र यादव, सुभाष यादव, सतीश यादव, भीम सिंह यादव ,गणेश शर्मा, सुनील सेन, इंद्रजीत मास्टर, रवि पंडित, पुजारी बाबूलाल पंडित सहित मंदिर कमेटी सदस्य एवं आसपास के श्रद्धालु मौजूद है।
