
विराटनगर। उपखंड के कैरली गांव में बुधवार को भात निमंत्रण की परंपरागत रस्म का बेहद अनोखा और यादगार रूप देखने को मिला। स्थानीय निवासी एवं सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य जयसिंह यादव ने अपने बेटे कृष्ण सिंह की शादी से पहले भात न्यूतने के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी। जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव के पास उतरा, उसे देखने के लिए आसपास के गांवों से लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे क्षेत्र में यह अनोखा आयोजन चर्चा का विषय बन गया।

प्रधानाचार्य जयसिंह यादव की यह पहल सिर्फ एक रस्म अदायगी नहीं थी, बल्कि परिवार के वर्षों पुराने सपने को पूरा करने का प्रयास भी था। दरअसल, उनकी पत्नी सरस्वती यादव और माता-पिता की इच्छा थी कि कभी हवाई यात्रा का अनुभव मिल सके, लेकिन परिस्थितियों के कारण यह सपना पूरा नहीं हो पाया। बेटे कृष्ण सिंह की शादी तय होने पर परिवार ने इस सपने को साकार करने का निश्चय किया। इसके बाद जयसिंह ने भात निमंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर बुक कराया और बुधवार को कैरली गांव से नारायणपुर के लिए उड़ान भरी।

इस दौरान गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने हेलीकॉप्टर को नजदीक से देखने का दुर्लभ अवसर प्राप्त किया। गांव के बड़े-बुजुर्गों ने कहा कि ऐसा दृश्य उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। वहीं, जयसिंह यादव ने अपने माता-पिता, पत्नी और परिजनों को भी हेलीकॉप्टर में बैठाकर हवाई सैर करवाई। परिजनों का कहना था कि सपनों को हकीकत में बदलते हुए देखकर उनकी खुशी दोगुनी हो गई है।
गौरतलब है कि प्रधानाचार्य जयसिंह के पुत्र कृष्ण सिंह की शादी 22 नवंबर को गागडकाला, हाल हीरापुरा निवासी मंजू के साथ संपन्न होगी। इस अनोखे भात निमंत्रण ने न सिर्फ शादी की तैयारियों में उत्साह बढ़ाया बल्कि पूरे क्षेत्र में इस आयोजन को यादगार बना दिया।



