न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के ग्राम दादुका बस स्टैण्ड के समीप एक बंद दुकान में महिला का फंदे से झूलता शव मिला है। मामले की सूचना जैसे ही ग्रामीणों तक पहुंची गांव में सनसनी का माहौल हो गया और दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई।

IMG 20231217 WA0024

सूचना पर कोटपूतली थाना पुलिस पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर से एफएसएल टीम को बुलाया गया है उसके बाद ही मामले को लेकर कुछ कहा जा सकेगा। बताया जा रहा है की दुकान पिछले तीन-चार दिनों से बंद थी जिसमें महिला का शव झूलते मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।