कोटपूतली। क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने रायकरणपुरा–बखराना मुख्य स्टैंड स्थित प्रीतम इंजीनियरिंग वर्कशॉप को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोर दुकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और नगदी सहित लाखों रुपये के औजार पार कर ले गए।

रविवार सुबह जब वर्कशॉप मालिक प्रीतम सैनी दुकान पहुंचे, तो ताले टूटे देखकर सन्न रह गए। अंदर जाकर देखा तो दो वेल्डिंग मशीनें, एक बड़ी विद्युत मोटर और कई महंगे लौह उपकरण चोरी हो चुके थे। सूचना मिलते ही पनियाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू की।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में पनियाला और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मुख्य स्टैंड के आस-पास ट्रांसफार्मर चोरी, विद्युत केबल गायब होना और दुकानों में सेंधमारी जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनका अब तक खुलासा नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त न के बराबर रहती है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि चोरी का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा ग्रामीण और व्यापारी समुदाय मिलकर विरोध प्रदर्शन करेगा।

इधर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और संदिग्धों की तलाश में टीमों को लगाया गया है।
इस चोरी की वारदात ने एक बार फिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस की सक्रियता नहीं बढ़ाई गई, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
ग्रामीणों की मांग: क्षेत्र में नियमित रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के साथ स्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।



