Home Rajasthan News Neemrana काव्य कॉर्नर फाउंडेशन द्वारा पुस्तक एवं खाद्य सामग्री वितरण का आयोजन

काव्य कॉर्नर फाउंडेशन द्वारा पुस्तक एवं खाद्य सामग्री वितरण का आयोजन

0

मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) मुंडावर उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सरूप सराय, ब्लॉक – मुंडावर, जिला खैरथल-तिजारा में काव्य कॉर्नर फाउंडेशन (राजस्थान प्रांत) द्वारा आज दिनाँक 7 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे पुस्तक एवं खाद्य सामग्री वितरण का आयोजन किया गया।

20250807 1104221271411123515230481

इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका एवं समाजसेवी डॉ. पूजा सिंह गंगानिया जी ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उत्साहवर्धन किया और उनको स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने संस्था द्वारा माँ हिंदी के प्रचार प्रसार एवं समाज हित के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/08/20250807_112311.mp4

समारोह में पिस्ता देवी शर्मा (सरपंच करनीकोट), प्रदीप कुमार मीणा (पंचायत समिति सदस्य), करनीकोट, बनारसी देवी पूर्व सरपंच करनीकोट और कैलाश चन्द शर्मा, सुमन सैनी प्रधानाध्यापिका रा.उ.प्रा. विद्यालय सरूप सराय,

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/08/20250807_105728.mp4

विद्यालय स्टाफ और ग्रामवासियों के साथ सह-संस्थापक अमित चौहान, राष्ट्रीय महासचिव शिल्पी चौहान, डॉ. विपुल कुमार भवालिया (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजस्थान प्रांत) और प्रदेश संयुक्त सचिव (राजस्थान प्रांत) जेडी राणा आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।

कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ। काव्य कॉर्नर फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार के आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों के बीच शिक्षा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version