Boxing Day Test | बॉक्सिंग डे पर लगातार 16 घंटे खेला जाएगा टेस्ट क्रिकेट, मैदान पर नज़र आएंगे भारत-पा…
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिसमस (Christmas 2023) के अगले दिन बॉक्सिंग डे (Boxing Day) मनाया जाता है। इस दिन को बॉक्सिंग डे इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह दिन उन लोगों को समर्पित है, जो क्रिसमस के दिन भी अपनी ड्यूटी पर जाकर अपना फर्ज़ पूरा करते हैं। ऐसे में बॉक्सिंग डे के दिन उन्हें गिफ्ट (Gift) देकर उन्हें क्रिसमस की बधाई दी है। ऐसे में इस दिन टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) भी खेला जाता है। खासकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) में इसका बहुत ट्रेंड है। ऐसे में इस बार बॉक्सिंग डे के दिन क्रिकेट फैंस को 16 घंटे तक लगातार टेस्ट (Boxing Day Test) मैच देखने मिलने वाला है।
दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट का लोगों में बहुत क्रेज है। बॉक्सिंग डे के दिन टेस्ट मैच अक्सर आयोजित किए जाते हैं। इस साल भी क्रिकेट फैंस को लगातार 16 घंटे तक टेस्ट क्रिकेट देखने मिलने वाला है। 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से शुरू होगा।
– Australia Vs Pakistan in Melbourne.
– South Africa Vs India in Centurion.
5am to 9pm – 16 hours of non stop Test cricket kicks off tomorrow. pic.twitter.com/zYjSaTBPAD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 25, 2023
यह भी पढ़ें
वहीं दूसरी तरफ बॉक्सिंग डे के दिन ही ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच देखने मिलने वाला है। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बॉक्सिंग डे के दिन पाकिस्तान इस मैच को जीतकर तीन टेस्ट मैच की सीरीज में बराबरी करने की पूरी कोशिश करेगा।
PC : enavabharat
News Chakra