न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली BDM जिला अस्पताल के पीएमओ पद पर एक बार फिर अदला बदली हो गई है। डॉक्टर चैतन्य रावत ने एक बार फिर BDM जिला अस्पताल के पीएमओ पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों कोटपूतली एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर चैतन्य रावत अनुपस्थित पाए गए थे और अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के बीच डॉक्टर चैतन्य रावत का तबादला अजमेर कर दिया गया था। इसके बाद अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. अश्वनी कुमार गोयल को अस्पताल का पीएमओ नियुक्त किया गया था। इसके बाद एक बार फिर से डॉक्टर चैतन्य रावत ने अस्पताल पीएमओ का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी BDM जिला अस्पताल में PMO पद के लिए खींचतान देखने को मिली है। पिछले दिनों डॉक्टर अश्वनी गोयल व डॉक्टर चैतन्य रावत के बीच पीएमओ पद के विवाद के चलते अस्पताल स्टाफ की तनख्वाह सहित अन्य कार्य भी बाधित हो गए थे। अब डॉक्टर चैतन्य रावत ने तीसरी बार अस्पताल के पीएमओ पद का कार्यभार ग्रहण किया है।
68 मरीज हैं, आज ऑक्सीजन पर
कोरोना महामारी के चलते जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का आना लगातार जारी है। प्राप्त सूचना के मुताबिक खबर लिखे जाने तक शनिवार को 68 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अस्पताल प्रबंधन अपने स्तर पर व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है।