Home Rajasthan News Kotputli कुम्हार समाज विधानसभा अध्यक्ष पद से जुड़ा मामला : अध्यक्ष पद पर...

कुम्हार समाज विधानसभा अध्यक्ष पद से जुड़ा मामला : अध्यक्ष पद पर दिनभर महापंचायत, शाम तक बेनतीजा बैठक

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कुम्हार समाज विधानसभा अध्यक्ष पद से जुड़ा मामला : शहर के राजा दक्ष प्रजापति छात्रावास विकास समिति के 17 जुलाई को होने वाले विधानसभा अध्यक्ष चुनाव से पहले क्षेत्राधिकार को लेकर छिड़ी रार बुधवार को भी नहीं सुलझ पाई। मंगलवार को उम्मीदवारों को निर्वाचन पत्र वितरण के समय क्षेत्र अधिकार विवाद के बीच उम्मीदवारों ने समिति पदाधिकारियों पर पद ना छोड़ने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएल बासनीवाल को बर्खास्त करने की मांग की थी।

Screenshot 20230712 171204 VideoPlayer
महापंचायत बैठक के दौरान निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को रखते शिक्षाविद डॉ. एमपी कुमावत

इसके बाद आज बुधवार छात्रावास परिसर में हुई समाज के गणमान्य लोगों की महापंचायत में दिनभर जमकर हंगामा चला। समाज के लोगों ने समिति पदाधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया और जमकर समिति पदाधिकारियों को खरी- खोटी सुनाई।

बैठक में हंगामे के दौरान

इस बीच आज सुबह निर्वाचन पत्र जमा कराने वाले एकमात्र उम्मीदवार बस्तीराम मोरदा ने खुद को निर्विरोध उम्मीदवार घोषित कर दिया। … तो वहीं समाज के उपस्थित लोगों ने चंदाराम पूतली या मामचंद ठेकेदार को अध्यक्ष बनाने की मांग रखी। इससे पहले उम्मीदवार बस्तीराम मोरदा व चंदाराम पूतली ने मामचंद ठेकेदार को अध्यक्ष के लिए समर्थन प्रस्ताव रख दिया। इस प्रकरण के बीच एक बार फिर उपस्थित लोगों में हंगामे का माहौल बना रहा। देर शाम तक निर्वाचन कमेटी व समाज के गणमान्य लोग व समिति पदाधिकारी अध्यक्ष पद पर किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे थे।

बैठक में परगना क्षेत्र की बजाय विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव कराने की बात को पुरजोर तरीके से रखते समाजसेवी हेमराज प्रजापत

ये रहे मौजूद… इस दौरान पूर्व अध्यक्ष ताराचंद, जिनकी अध्यक्षता में आज की महापंचायत आयोजित की गई, इसके अलावा शिक्षाविद एमपी कुमावत, इंद्राज वर्मा, सुरेश कमांडेंट, जगराम प्रजापति, हरिराम प्रजापति व दक्ष सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेश प्रजापति, रामकरण प्रजापति, दयाशंकर प्रजापत व पावटा से समाजसेवी हरिराम जी, टिंकू प्रजापति, ग्यारसी लाल गुरुजी, हेमराज भौनावास व मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएल बासनीवाल, पूर्व अध्यक्ष मामचंद ठेकेदार, अमर सिंह प्रजापत, कैलाश चंद प्रजापत, चंदा राम प्रजापत, रामअवतार प्रजापत, कमलेश प्रजापत, शैतान सिंह प्रजापत सहित समिति पदाधिकारी व सैकड़ों समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version