मौलावास गांव में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई

img 20250415 wa00738224404877019794588

न्यूज़ चक्र। नीमराना के मोलावास गांव में अंबेडकर विकास कमेटी मंच के द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मुंडावर विधायक ललित यादव रहे। अध्यक्षता सरपंच अजीत यादव के द्वारा की गई।

img 20250415 wa00738224404877019794588

विधायक ललित यादव ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर सभी समाज के लिए मसीहा के रूप में काम किया था। डॉ अंबेडकर के प्रयासों के कारण महिलाओं एवं दलितों को अधिकार दिलाने में बड़ा योगदान रहा इसलिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना ही दहाड़ लगाएगा इसलिए उनके जीवन आदर्श को अपने जीवन में उतारते हुए अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज को आगे ले जाने का कार्य करें।

विधायक ललित यादव के द्वारा अंबेडकर भवन में लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की गई।कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र मेहरा भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष,छंगाराम भीम आर्मी जिला अध्यक्ष खैरथल तिजारा,जाट बहरोड सरपंच सुरेंद्र चौधरी एवं डॉ गजराज नीमराना रहे।

img 20250415 wa00725786454829652197177

कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर विकास कमेटी के अध्यक्ष हजारीलाल ,सचिव विनय कुमार, कोषाध्यक्ष रोहितास बाबूजी,सोमदत्त अहरोदिया, दीपदीपिका, एमएस कंप्यूटर सेंटर निदेशक महेश कुमार, मनीष कुमार, ललित कुमार, मनोज कुमार के द्वारा अतिथियों का फूलमालाओ एवं साफा पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन महेश कुमार और राकेश कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जालावास पूर्व सरपंच रतनलाल यादव,राधेश्याम ,मदनलाल, प्रभातीलाल, हनुमान सिंह, मुकेश कुमार ,संदीप कुमार, ईश्वर सिंह, सुमेर सिंह, धाकड़ सिंह सहित काफी संख्या में कमेटी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थितरहे।

img 20250415 wa00744739775085552739010

    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Leave a Reply