Home Rajasthan News Jaipur बजट परिचर्चा में सीएम की घोषणा : कोटपुतली को मिला पीएचइडी अधिशासी...

बजट परिचर्चा में सीएम की घोषणा : कोटपुतली को मिला पीएचइडी अधिशासी अभियंता व महिला पुलिस थाना

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। 15वीं राजस्थान विधानसभा के अष्टम सत्र में सीएम अशोक गहलोत ने बजट परिचर्चा के दौरान कई घोषणा की है। बजट में मुफ्त वाली कई सौगातो की घोषणा के बाद अब गहलोत ने 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान किया है। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना का दायरा भी बढ़ाया।

बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटपूतली में अधिशासी अभियंता कार्यालय (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) व महिला पुलिस थाना खोलने की घोषणा की।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट परिचर्चा के दौरान शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग व प्रशासनिक स्तर पर अनेक घोषणा की है। कोटपूतली में पीएचइडी अधिशासी अभियंता कार्यालय खुलने से जहां एक तरफ विभाग के शाहपुरा अधिशासी अभियंता कार्यालय का भार कम होगा, वहीं कोटपुतली में अधिशासी अभियंता कार्यालय होने पर कार्यों में गति आएगी। वर्तमान में शाहपुरा अधिशासी अभियंता कार्यालय के अंतर्गत शाहपुरा, विराटनगर, पावटा व कोटपूतली तहसील का कार्यभार है। नवीन अधिशासी अभियंता कार्यालय के अंतर्गत संभवतयाः कोटपूतली तहसील स्वतंत्र रूप से दी जा सकती है।

वहीं कोटपूतली क्षेत्र में महिलाओं सुरक्षा व समस्याओं को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस थाना खोलने की घोषणा की गई है।

Exit mobile version