img 20250718 wa03075175096450448004834

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराणा के PNB कृषक प्रशिक्षण केंद्र में आज ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), अलवर के तत्वावधान में संचालित 38 दिवसीय असिस्टेंट बुक कीपर (कंप्यूटर बेस्ड) प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। इस अवसर पर बाहरी प्रशिक्षकों श्री शशि कुमार यादव एवं श्री राकेश शर्मा द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन (असेसमेंट) किया गया। पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

img 20250718 wa03075175096450448004834


कृषक प्रशिक्षण केंद्र में आत्मा योजनान्तर्गत  कृषक संगोष्ठी का आयोजन कृषक प्रशिक्षण केंद्र नीमराना पर आज ही कृषि विभाग, नीमराना द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें नीमराना व आसपास के गांवों से लगभग 100 किसानों ने भाग लिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कृषि अधिकारी (प्रशिक्षण) श्रीमती रेनू चौधरी ने की। उन्होंने कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदानों की विस्तृत जानकारी साझा की।

img 20250718 wa03047587033625432538499


संगोष्ठी में सहायक कृषि अधिकारी डॉ. हनुमान प्रसाद शर्मा ने जल संरक्षण योजनाओं जैसे फार्म पॉन्ड, फव्वारा संयंत्र, पाइपलाइन आदि के बारे में बताया। अर्चना सिरोहीवाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रक्रिया समझाई। नरसी लाल यादव ने तारबंदी अनुदान योजना पर जानकारी दी। डॉ. सतपाल यादव ने पशुओं में मौसमी रोग और उनकी रोकथाम पर चर्चा की। डॉ. हरिकृष्ण प्रभात ने सब्जी उत्पादन तकनीकों पर जानकारी दी।

img 20250718 wa03057183332777231214266

जेपी मीणा, निदेशक, आरसेटी अलवर द्वारा वित्तीय साक्षरता और बैंकिंग सेवाओं के बारे में बताया गया।  डॉ. पूनम (FTC नीमराना) ने भी फसल बीमा योजना की जानकारी साझा की। कार्यक्रम के दौरान कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें आधुनिक कृषि यंत्र, जैविक खाद, एवं उन्नत बीजों का प्रदर्शन किया गया। किसानों ने इस संगोष्ठी को ज्ञानवर्धक एवं अत्यंत लाभकारी बताया।

img 20250718 wa03068520170377030917504

PNB कृषक प्रशिक्षण केंद्र नीमराना में आयोजित असिस्टेंट बुक कीपर प्रशिक्षण का समापन और कृषक संगोष्ठी का आयोजन किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन ने किसानों को उनकी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने और उनकी आय में वृद्धि करने में मदद करने के लिए आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *