img 20250523 wa00116455424280420099749

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) शाहजहांपुर वाणिज्य कर चेक पोस्ट के पास गुरुवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे एक कंटेनर ने रोड के किनारे खड़े डंपर को टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर चालक घायल हो गया, जिसे शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

img 20250523 wa00116455424280420099749

हादसे की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पेट्रोलिंग ड्यूटी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसा रात को हुआ जब कंटेनर दिल्ली की तरफ से जयपुर की ओर जा रहा था। कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह खड़े डंपर को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत यह रही कि कंटेनर डिवाइडर से दूसरे रोड पर नहीं पहुंचा, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

img 20250523 wa00105452380094364182522

एम्बुलेंस की मदद से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति हो गई थी, जिसे बाद में सुचारु रूप से चालू करा दिया गया।
क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हाईवे की दूसरी तरफ पहुंचाया जा रहा है

img 20250523 wa00133021490636679469305

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *