Home Rajasthan News Neemrana शाहजहांपुर में सड़क हादसा: खड़े डंपर से कंटेनर की टक्कर, चालक घायल

शाहजहांपुर में सड़क हादसा: खड़े डंपर से कंटेनर की टक्कर, चालक घायल

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) शाहजहांपुर वाणिज्य कर चेक पोस्ट के पास गुरुवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे एक कंटेनर ने रोड के किनारे खड़े डंपर को टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर चालक घायल हो गया, जिसे शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

img 20250523 wa00116455424280420099749

हादसे की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पेट्रोलिंग ड्यूटी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसा रात को हुआ जब कंटेनर दिल्ली की तरफ से जयपुर की ओर जा रहा था। कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह खड़े डंपर को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत यह रही कि कंटेनर डिवाइडर से दूसरे रोड पर नहीं पहुंचा, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

एम्बुलेंस की मदद से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति हो गई थी, जिसे बाद में सुचारु रूप से चालू करा दिया गया।
क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हाईवे की दूसरी तरफ पहुंचाया जा रहा है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version