न्यूज चक्र, रमेश नीमराना। जाट बहरोड़ की बेटी लक्षिता ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर हम सभी को गौरवान्वित किया है।
सऊदी अरब में आयोजित यूथ एशियन चैंपियनशिप में Discus Throw में भारत का प्रतिनिधित्व कर आज प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर न केवल अलवर और प्रदेश, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।
लक्षिता की मेहनत, समर्पण और जज़्बे को सलाम। बधाई
Categories: